शिवपुरी। जैन धर्म के अनुयाई, धर्ममागी, प्रतिष्ठि व्यवसायी एवं समाजसेवी बच्चनलाल जैन पत्ते वालों का निधन आज हो गया। स्व. बच्चनलाल जैन पूर्व विधायक देवेंद्र जैन व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेद्र जैन गोटू के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास महल कॉलोनी से पत्ते वाला कोल्ड स्टोरेज निकाली गई। बच्चनलाल जैन के निधन पर समाजसेवी, राजनीतिक सहित लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
Be First to Comment