शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कपराना रोड पर एक बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र धनीराम शाक्य निवासी खैरोना 24 मई को देर शााम अपनी बाइक से घर जा रहा था। जब वह खौरघार कपराना रोड ठाकुर बाबा के चबूतरा के पास पहुंचा तो एक अज्ञात बाइक चालक ने बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नीरज जमीन पर गिर गया और गंभीर चोटिल हो गया। वहीं घटना कारित करने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकित तब तक नीरज की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Be First to Comment