शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र के तहत चैकिंग के दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी व गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्रधान आरक्षक संदीप कुजूर ने बताया कि बीते रोज वह थाने के सामने खड़ा था। थाने के सामने पोहरी-मोहना रोड पर कोरोना महामारी को लेकर यातायात आगमन रोकने के लिए फोर्स को लगाया गया। तभी मोहना तरफ से बिना नंबर की बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे। उक्त बाइक को रोका और कहा कि लॉकडाउन होने की वजह से आवागमन पर रोक लगा दी गई है आप वापस लौट जाओ। जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों ने पुलिस के साथ गाली-गलौंज की। जब व्यक्तियों से नाम पूछे तो उन्होंने अपना नाम शशिकांत पुत्र चिरोंजीलाल धाकड़ निवासी चकबड़ोदा जिला श्योपुर, विमल पुत्र गोपाल धाकड़ ग्राम कुसमानी जिला मुरैना, विक्की पुत्र भारत धााकड़ निवासी ग्राम बूडदा थाना गोवर्धन बताया। उक्त तीनों व्यक्तियों ेन शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जिस पर पुलिस ने धारा 353, 294, 188, 269, 270 का केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment