शिवपुरी। मेडीकल कॉलेज डीन डॉ. अक्षय निगम व सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा के अनुसार वर्तमान में कोविड से अतिगंभीर मरीजों को बचाने के लिए प्लाज्मा की अत्यधिक आवश्यकता महसूस हो रही है। इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा वर्तमान समय में कोविड से संक्रमित सीरियस मरीजों की जान की रक्षा के लिए सभी उपायों के साथ साथ प्लाज्मा की भी अति आवश्यकता महसूस होने पर एक प्लाज्मा डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
अतः ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना से जंग जीती है वह आगे आए और इस पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करें, आपके द्वारा दिया हुआ ये दान सीधे सीधे ही किसी अपने की ही जान बचा सकता है। स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोग इन व्हाट्सएप नंबर रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी 9893677813, रोटरी सचिव विकास अग्रवाल 9425429535 पर अपना नाम व जानकारी दे सकते हैं।
Be First to Comment