शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत पुराना बस स्टैंड राज पैलेस होटल के सामने एक एक युवक की कार में सवार युवकों ने लात-घूसों से मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नवीन जैन स्व. शांतिलाल जैन (42) निवासी विष्णु मंदिर के पीछे शिवपुरी शुक्रवार को रात के समय अपनी कार से माधव चौक से घर की तरफ आ रहे थे जैसे ही वह पुराना बस स्टैंड हाेटल राजपैलेस के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे कार में सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो तीनों युवकों ने लात-घूसों से मारपीट कर दी और कार का शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद युवक थाने पहुंचा और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment