शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत शंकर कॉलोनी में रहने वाले एक गुटखा व्यापारी पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह केस थाना प्रभारी कोतवाली बादामसिंह यादव ने दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी के अनुसार बीते रोज शाम के समय वह कोविड-19 के दिशा निर्देशाों का पालन कराने शहर के भ्रमण पर निकले तो उन्हें सूचना मिली कि गुटखा व्यापारी अनिल ढेंगरे की पान मसाने के गाेदाम पर गुटखा खरीदने वालों की भीड़ लग रही है।
सूचना पर मय दल के मौके पर पहुंचा तो देखा कि करीब 15-20 लोग इकट्ठे हुए थे एवं कुछ लोग मुंह पर मास्क भी नहीं लगाए थे। जिससे कोविड-19 का संक्रमण फैलने का खतरा था। इस लापरवाही पर थाना प्रभारी ने गोदाम मालिक एवं अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
Be First to Comment