Press "Enter" to skip to content

लक्जरी लाइफ जीने के लिए साथियों के साथ करता था कार चोरी, दिल्ली से खरीदे कार चोरी करने के गैजेट्स, पुलिस ने पकड़ा / Shivpuri News

शिवपुरी। थाना प्रभारी फिजीकल ने कार चोर गैंग के एक आरोपित को अवैध शराब का परिवहन करते हुये पकड़कर चोरी की तीन कारें कीमती करीब 15 लाख रु. की जप्त की हैं

थाना फिजीकल पर मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सफेद स्विफ्ट गाड़ी मे शराब लेकर आ रहा है सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी फिजीकल उनि कृपाल सिंह राठौर ने अपने फोर्स के साथ दो बत्ती गणेश कुण्ड के पास चैकिंग लगाई, दौराने चैकिंग बैरीकेट की मदद से उक्त सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी को पकड़ा एवं गाड़ी की तलाशी ली जिसमे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कपिल गुप्ता निवासी ग्वालियर का रहने वाला बताया। वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार चोरी करने का काम करता है। आरोपी थाना फिजीकल शिवपुरी, ग्वालियर एवं अन्य जिलों के कार चोरी की घटनाओं में आरोपित है जिससे पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी के द्वारा ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी एवं कई अन्य जिलों मे कार चोरी की गई है। आरोपी चोरी की बारदात को अंजाम देने के लिये अपना हुलिया बदलने मे माहिर था वह नकली बिग लगाकर व अपने चहरे को अलग अलग तरीकों से बदलता रहता था आरोपी का शौकीन मिजाज, महगे शौक करना, महंगी पॉस कॉलोनी में रहना, महंगे कपड़े पहनना, व महंगी शराब का शौकीन है । इन्हीं जरुरतों को पूरा करने के लिये वह कार चोरी कर पैसा कमाता है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!