
-कार ने उनकी बाइक को मारी थी टक्कर
शिवपुरी। बदरवास के बूढाडोंगर गांव के पास आज सुबह पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत मोहनगिरी की बाइक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महंत मोहनगिरी की मौत हो गई। जिनके शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास कस्बे में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज सुबह मंदिर के महंत मोहनगिरी पूजा पाठ करने के बाद बाइक से किसी काम से कस्बे से बाहर जा रहे थे। उसी समय बूढाडोंगर गांव के पास शिवपुरी की ओर से आ रही एक कार एमपी 04 सीएस 2539 के चालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे महंत मोहनगिरी सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोट आई। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई और मृतक के शव को वहां से उठाकर पीएम हाऊस भिजवाया।
Be First to Comment