Press "Enter" to skip to content

जिंदगी चुनें, मौत नहीं, शिवपुरी को शवपुरी ना बनाएं, घर पर रहें, सुरक्षित रहें : कु.शिवानी राठौर / Shivpuri News

शिवपुरी। शासन- प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद आम जनता लॉक डाउन का पर्याप्त रूप से पालन नहीं कर रही है। आम जनता द्वारा किसी ना किसी बहाने लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। शहर की मुख्य सड़कों पर आवाजाही तो काफी कम है लेकिन शहर की तमाम गलियों में काफी भीड़ देखने को मिल सकती है। इस परिस्थिति में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ पाना संभव नहीं है। आम जनता यह नहीं समझ पा रही है कि कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। इसके बावजूद भी जनता में जागरूकता काफी कम है। यह बात कु. शिवानी राठौर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी ने गूगल मीट के माध्यम से अपने साथियों को समझाई। कु. शिवानी राठौर ने बताया कि हमें जिंदगी और मौत के चुनाव में जिंदगी को चुनना है। हम सभी अपने घरों पर रहें। अनावश्यक रूप से घर के बाहर ना निकलें। शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। अन्यथा की स्थिति में हमारे द्वारा की गई गलती का परिणाम हमारे साथ हमारे परिवार, समाज एवं अन्य व्यक्तियों को भी भुगतना पड़ सकता है। हमने चुनाव करते समय हमेशा गलतियां की हैं। हम जाति धर्म या अन्य आधारों पर जनप्रतिनिधियों का भावनात्मक आधार पर चुनाव करते रहे हैं।

वह राजनीतिक चुनाव थे लेकिन यह चुनाव जिंदगी और मौत का है। इसलिए हर हाल में जिंदगी का ही चुनाव करना है जिससे कि मानव सभ्यता को विनाश से बचाया जा सके। यदि हमने आज भी बदलाव स्वीकार नहीं किया तो आने वाले दिनो में शिवपुरी की स्थिति और दयनीय हो सकती है क्योंकि केवल बिल्डिंगों से अस्पताल नहीं चलते हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण भी आम जनता को परेशानी का सामना अब भी करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में आप सोचिए यदि संक्रमण की दर लगातार इसी रूप से बढ़ती रही तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती है। इस स्थिति को केवल आम जनता के सहयोग से ही रोका जा सकता है। इसलिए मैं शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी आप सभी साथियों के साथ समस्त जिले के नागरिकों से विनम्र अपील करती हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना का समूल नाश करने के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग करें।गूगल मीट पर शिवानी राठौर के साथ सुमन कुशवाह, भारती जोशी, कमलेश जाटव सहित अन्य युवा साथी भी उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: