शिवपुरी। वाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.सौनचिरैया फीडर 12 अप्रैल को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 11 के.व्ही.सौनचिरैया फीडर के बंद रहने से प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक करौंदी कॉलोनी, द्ववारिकापुरी कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, ग्वालियर वायपास के आसपास का क्षेत्र, नमो नगर, नवग्रह मंदिर के आसपास से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Be First to Comment