शिवपुरी। खोड़ कस्बे में 15 साल की किशोरी की जहरखुरानी से संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। प्रांजलि चतुर्वेदी परिजनों से सहेली के घर जाने की कहकर निकली थी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रांजलि (15) पुत्र देवेंद्र चतुर्वेदी निवासी खोड की गुरुवार की शाम करीब 4 बजे घर से 200 मीटर दूरी पर खरौआ कुएं के पास चिरौल के पेड़ के नीचे अचेत हालत में मिली। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और इलाज कराने सामुदायिक अस्पताल पिछोर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि दोपहर 2 बजे प्रांजलि अपनी सहेली के यहां जाने की कहकर घर से निकली थी। दो घंटे बाद सूचना मिली कि पेड़ के नीचे प्रांजलि अचेत हालत में पड़ी है और मुंह से झाग निकल रहा है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
Be First to Comment