शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नोहरीकला में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी को दो युवक अपने साथ शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गए। मामले में पुलिस ने किशाेरी के पिता की शिकातय पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को नोहरीकला में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी को राकेश व उत्तम कुशवाह शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गए। जब इस बात का पता किशोरी के परिजनों को चला तो उन्होंने किशोरी की आसपास तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन थाने गए और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment