शिवपुरी। 5 जून को माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वाधान में स्व. हाजी रमजान खान की स्मृति में रेडिएंट कॉलेज महल रोड पर कोविड-19 से सुरक्षा हेतु आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में नागरिकों ने भारी उत्साह दिखाया और दो सैकड़ा से अधिक वैक्सीन लगवाई गई। शिविर की शुरुआत में हाजी रमजान और माधवराव सिंधिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कैंप में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर निसार अहमद, समाजसेवी विष्णु गोयल, हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा, हेमंत ओझा आदि ने उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्था की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
टीकाकरण अधिकारी ने रेडिएंट कॉलेज के संचालक शाहिद खान से अपने युवा छात्रों के माध्यम से उनके पेरेंट्स व परिवार सहित क्षेत्र के अन्य सदस्यों को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया। शिविर में छात्राओं व महिलाओं की भागीदारी अधिक रही। अंत में अतिथियों एवं कोरोना योद्धा नर्स गीता केवट व सुनील कुमावत को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। शिविर के सफल आयोजन में वार्ड के युवा पार्षद आकाश शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही व रेडिएंट कॉलेज के स्टाफगण प्रदीप खरे, बलराम शर्मा, अंशुल राठौर, मनीष धाकड़, मुरारी सर, सलोनी झा, वेद प्रकाश, शहीद आदि ने उल्लेखनीय कार्य किया।
Be First to Comment