
शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने नीलगर चौराहा पर िस्थत दूध डेयरी और गुरूद्वारा रोड पर िस्थत पशु आहार की दुकान संचालकों पर एफआईआर दर्ज की है। आरोपित दुकानदार लॉकडाउन होने क ेबाद भी अपनी दुकान खोलकर बैठे थे और वहां पर भीड़ लगवाकर कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने दूध डेयरी संचालक इमरान खान पुत्र हसन खान निवासी नीलगर चौराहा और पशु आहर दुकान संचालक महेश बंसल के खिलाफ धारा 188 सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाारा 51 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment