शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत सीएमओ कोठी के पास रहने वाले एक युवक के घर में चोरों मंगलवार-बुधवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे जिन्हें चोरों की भनक तक नहीं लग सकी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सीएमओ कोठी के पास रहने वाले समीन खां के घर पर मंगलवार-बुधवार की रात चोर घुस गए। वहीं परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोरों ये गृहस्थी का सामान, नकदी सहित कुल 10 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी समीन खां के अनुसार जब वह सुबह सोकर उठे तो उन्हें घर का सामान बिखर हुआ दिखाई दिया। जिसे देख वह समझ गए कि उनके घर में चोरी हो गई। समीन खां की मानें तो उन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लग सकी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment