शिवपुरी। मिशन संचालक एनएचएम मप्र भोपाल के पत्र के क्रम कलेक्टर अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी चाहे वह नियमित, संविदा या आउट सोर्स हो उनकी नियुक्ति कोविड-19 में की गई है। यह अधिकारी-कर्मचारी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के अधिनस्थ कार्य करेंगे।
जिन अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई उसमें सीएचओ पूर्जा आर्य, मोहम्मद नदीम, गणेश चौधरी, नरेंद्र जंगम, दीपक राजपूत, प्रदीप शर्मा, सुरेश चौधरी, रमा दांगी, रवी लक्षकार, देवेंद्र धाकड़, सोनू जाटव, खुशवेंद्र मिश्रा, राहुल शर्मा, हरीश किरार, दिनेश सैनी, दीपक योगी, एलटी पूजा बंकर, तनवी डांडे, सीएचओ सतेंद्र भैरव, रमेश कुमार, निरमला चिरौलय, सतीश कुमार अरगल, उदयवीर, कुंदन ओझा, मेल स्टाफ नर्स जयकिशन शर्मा, राजेंद्रसिंह गौड हैं।
Be First to Comment