शिवपुरी। भातिसीपु बल अपने शहीद आश्रित परिवार को अकेला नहीं छोडते है। उनके जाने के बाद भी हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसियेशन (हावा) की तरफ से समय-समय पर उन्हे सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) द्वारा दिवंगत सैनिक के आश्रितों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाता है जैसे- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, शिशु शिक्षा भत्ता, हावा छात्रवृत्ति योजना, पुलिस मेमोरियल फण्ड छात्रवृत्ति, नई दिल्ली स्थित भातिसीपु बल के स्कूल में पढ़ने एवं छात्रावास की सुविधा आदि।
इसी कडी में 2 अप्रैल को हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसियेशन (हावा) दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपी की ओर से वती देवी पत्नी स्वर्गीय पीतम सिंह, राजेश्वरी पत्नी स्वर्गीय मनोज सिंह, पूजा पत्नी स्वर्गीय सुबोध कुमार, सोनम परिहार पत्नी स्वर्गीय अनिल प्रताप सिंह को राजीव लोचन शुक्ल, उपमहानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक महोदय ने भातिसीपु बल में चलाए जा रहे दिवंगत कर्मियों के आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कहा कि दिवंगत कर्मी के आश्रित अपने आपको अकेला न समझे पू रा बल आपके साथ हमेशा खड़ा है।
Be First to Comment