
शिवपुरी। खूबत घाटी के पास शनिवार की सुबह ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे गंभीर युवक को ग्वालियर रैफर किया गया है। मृतक भात देकर घर लौट रहे थे।
बीरू (18) पुत्र समाई आदिवासी निवासी चिटोरी अपने रिश्ते के भाई चरणदास पुत्र बादाम आदिवासी के संग शुक्रवार को भात देने कैरऊ गांव गए थे। शनिवार को दोनों बाइक से लौट रहे थे। सुबह करीब 8 बजे खूबत घाटी के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बीरू की मौके पर मौत हो गई, जबकि चरणदास को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया है।
Be First to Comment