शिवपुरी। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे बचाव व नियंत्रण में लगा हुआ है। ऐसे में प्रदेश में शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है और प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जा रही हैं, लेकिन कुछ लोग है जो अपने रौब व रुतवे के आगे इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी को कुछ भी नहीं समझ रहे और प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियम कायदों का पालन नहीं कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला खनियांधाना में देखने में आया जहां मंत्री के रिश्तेदार के यहां शादी हो रही थी लेकिन प्रशासन को सूचना मिलते ही उन्होंने अधिकारियों को भेजकर शाादी को रुकवाया। यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त मंत्री मनोहर उर्फ मन्नूलाल कोली के रिश्तेदार रमेश कोली के यहां शादी होना थी। प्रशासन को सूचना मिली कि इस शादी में राज्यमंत्री भी आ रहे हैं। शादी की सूचना मिलने कलेक्टर के निर्देश पर पिछोर एसडीएम राजन नाडिया, एसडीओपी तोमर अपने दल-बल व प्रशाासनिक अमले जिसमें नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया, ित्रलोक भदौरिया, जनपद पंचायत सीईओ आरती चौघडि़या, रीडर रूपेश, अमित जैन के साथ मौके पर पहुंचे और कोविड-19 में कलेक्टर महोदय द्वारा जारी आदेश के पालन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने हेतु समझा देकर शादी रुक वाई गई।
Be First to Comment