शिवपुरी। 7 अप्रैल को करीब 9ः30 बजे वह कुशवाह होटल बस स्टेण्ड के पास नाश्ता कर रहा था, इसी दौरान उसकी जेब से उसका मोबाईल वीवो कम्पनी का कहीं गिर गया तथा आसपास तलाश करने पर कहीं नहीं मिला। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली के माध्यम से पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई जिस पर से प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम उनि. विजेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम द्वारा उक्त घटना की सीसीटीव्ही फुटेज खंगाली तो फुटेज के माध्यम से पता चला कि उक्त मोबाईल एक आटो चालक को मिला जिस पर से उक्त ओटो चालक को बुलवाकर फरियादी के मोबाईल के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त मोबाईल मुझे मिला है, बाद पुलिस के माध्यम से उक्त आटो चालक द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम जाकर उक्त मोबाईल फरियादी को सुपुर्द किया गया। इससे पूर्व भी सी.सी.टी.व्ही. कैमरे कई अपराधों में मददगार साबित हुए हैं एवं कई लोगों का गुम सामान उनको सुपुर्द किया गया है आज फिर शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए हैं।
उक्त कार मेर्रवाई उनि. विजेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम आर. शम्भूदयाल कौरव, आर. नंन्दकिशोर राठौर थाना कोतवाली से आरक्षक भूपेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment