शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान शिवपुरी शहर में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है। यह राशन व खाद्य सामग्री चलित वाहन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी। यह वाहन गली मोहल्ला में जाकर राशन पहुंचाएगा। जिन लोगों को राशन की जरूरत है, वह सशुल्क राशन अथवा अन्य खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं। एसडीएम शिवपुरी अरविंद बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई है। खाद्य सामग्री के साथ वाहन में रेट लिस्ट चस्पा की गई है।
Be First to Comment