Press "Enter" to skip to content

मौत के झूठे आंकड़े देने पर शिवराज सिंह पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा : जिला कांग्रेस / Shivpuri News

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कोरोना से हुई मौतों के झूठे आंकड़े बताकर जनता के साथ छल किया है और इनकी पोल खोलने पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जिसके बिरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर कोरोना पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्था ना कर पाकर कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौतों के जिम्मेदार ठहराते एवं कोरोनावायरस पीड़ित मौतों का आंकड़ा छुपाकर हेरफेर कर शासन की नाकामयाबियां को छुपाना इन दुष्कृत्यों के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, कूट रचना करने, आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अपराध करने संबंधी आरोप लगाकर प्रकरण दर्ज करने की मांग प्रशासन से की है। 

 

 

इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से श्रीप्रकाश शर्मा के साथ रामकुमार सिंह यादव, बासित अली, राजेश विहारी पाठक, मोहित अग्रवाल, हरीश खटीक, इंदु जैन, शिवानी राठौर, अमित शिवहरे, साबिर बाबूजी, साहब सिंह कुशबाह, राजेंद्र गुर्जर, बलवीर सिंह मिर्धा,संजय शर्मा, विनय राज शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!