
शिवपुरी। मातृ देवो भव: पितृ देवो भव: की भावना को साकार करते हुए शिवपुरी के प्रतिष्ठित प्रेम स्वीट्स परिवार ने अपने माता-पिता प्रेमकुमार जैन और मां विधादेवी जैन के विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर उन्हें एक ऐसी अनुपम सौगात भेंट की है जिससे उनका पूरा जीवन न केवल सफल बल्कि सार्थक हो गया है।
उनके पुत्र राकेश जैन और एसडीएम प्रदीप जैन और उनकी पुत्र वधु भारती जैन, रूचि जैन और अमृता जैन ने एक स्वर में अपने माता पिता की वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए मानवता की सेवा के लिए समाजसेवी संस्था रेडक्रॉस सोसायटी को दस लाख रुपए की लागत की आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बूलेंस भेंट किए जाने का संकल्प लिया है। जैन परिवार ने प्रतीकात्मक रूप से यह एम्बूलेंस आज रेडक्रॉस से जुड़े समाजसेवी समीर गांधी को भेंट की। इस अवसर पर राजेश जैन ने बताया कि आज के शुभ अवसर पर हमने एम्बूलेंस भेंट करने का संकल्प लिया है और लॉक डाउन के बाद अत्याधुनिक सुविधााओं से परिपूर्ण कर यह एम्बूलेंस एक गरिमापूर्ण समारोह आयोजित कर रेडक्रॉस को सौंपी जाएगी ताकि एम्बूलेंस के अभाव में किसी मरीज की जान न जाए। प्रेम स्वीट्स परिवार ने परमार्थ की भावना को आगे बढ़ाते हुए कोविड काल में समाजसेवी संस्था मंगलम को भी एक पुनीत अवसर पर पांच हजार रुपए की राशि भी भेंट की।
Be First to Comment