शिवपुरी। अपनी पदस्थापना दिनांक से ही शिवपुरी जिले के अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति को जिम्मेदारी पूर्वक बखूबी संभाल रहे हैं। पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रथम चरण से ही उसकी रोकथाम एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्मित कोरोना गाइडलाइन का सफलतापूर्वक पालन कराने में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अत्यंत सक्रिय भूमिका निभा रहे रहे कर्तव्यनिष्ठ, सहयोगी एवं मिलनसार एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई सीनियर सिटीजन हेल्प डिस्क के बनाए जाने का पेंशनर्स एसोसिएशन एवं सीनियर सिटीजन की जिला इकाई शिवपुरी ने अपने समस्त पदाधिकारियों सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं सभी वरिष्ठ जनों की ओर से हार्दिक स्वागत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।
Be First to Comment