शिवपुरी। दैनिक अखबार के ब्यूरो व वरिष्ठ पत्रकार उमेश भरद्वाज ने कोरोना से जंग जीत ली है और पूरी तरह स्वस्थ होकर वह अपने घर चले गए हैं। पत्रकार उमेश भरद्वाज को बगैर जांच के इन्हें कोरोना के लक्षण आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बात करीब 12 दिन पुरानी है। तीन दिन अस्पताल के बाद यह मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किए गएं। ऑक्सीजन का लेबल उतना ही गिरा था जितना अन्य देवलोक गए बन्धुओं का लेकिन उमेश ने हिम्मत नही हारी सात दिन लगातार ऑक्सीजन स्पोर्ट के बाद, प्राणायाम और प्रोनिग के बल पर आज उमेश अपने घर पर सकुशल सभी पैरामीटर्स पर फिट होकर आ गए है। उमेश जैसा हौंसला ही इस जंग में विजयी होने का मंत्र है।
Be First to Comment