शिवपुरी। अपना घर आश्रम शिवपुरी के 62 साल के रमेशचंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है। इससे पहले 10 मार्च को पहला डोज लगाय था। खास बात यह है कि वैक्सीन लगने के आठ दिन बाद ही बुखार के साथ अग्रवाल पॉजिटिव आ गए, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोई परेशानी नहीं आई और घर पर ही रहकर जल्द स्वस्थ हो गए। स्वस्थ होने के बाद समय पर दूसरा डोज लगवा लिया है।
रमेशचंद्र अग्रवाल (62)का कहना है 10 मार्च को कोविशील्ड का पहला डोज लगवाया था। करीब आठ दिन बाद बुखार आया और जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। हालांकि बुखार एक-दो दिन ही रहा और घर पर होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो गए। अग्रवाल का कहना है कि अब 22 अप्रैल को सामुदायिक अस्पताल बदरवास पहुंचकर दूसरा भी लगवा लिया है। क्योंकि पहला डोज लगने के बाद कोरोना से वह ज्यादा प्रभावित नहीं हो पाए। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए दूसरा डोज भी लगवा लिया है। बीएमओ डॉ एचबी शर्मा का कहना है कि अन्य लोग भी समय पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
Be First to Comment