शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 गाईडलाईन अनुसार बैंकों में आने वाले ग्राहकों व कर्मचारियों को मास्क लगवाये जाने, भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने, सेनेटाईजर की व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
सभी नोडल अधिकारी शासकीय, सहकारी एवं निजी बैंको के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर बैंको में आने वाले संदिग्ध कर्मचारियों एवं ग्राहको का कोविड टेस्ट आरएटी के माध्यम से टेस्ट करायेगे। उक्त संपूर्ण व्यवस्था में शासकीय एवं निजी बैंकों से आवश्यक सहयोग एवं समन्वय स्थापित किये जाने हेतु एलडीएम श्री अनिल गुप्ता के मैनेजर श्री रमेश सिंह को सहयोगी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सहकारी बैंकों से आवश्यक सहयोग एवं समन्वय स्थापित किये जाने हेतु सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी श्री सी.एल.मौर्य को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारियों को रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को देने के निर्देश दिए गए हैं।
Be First to Comment