शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम मोटा में शुक्रवार की सुबह मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने खेत पर महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाकर कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मोटा निवासी (23) बृजेश पुत्र नारायण लोधी निवासी मोटा अपने खेत पर महुआ के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया है कि युवक लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसी वजह से उसने फांसी लगाई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में युवक के शव का पीएम काराने के बाद मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की है।
Be First to Comment