
शिवपुरी-रक्तदान
महादान यह देता है किसी को नया जीवनदान इसी अभियान के साथ आवश्यक रक्त
प्रदाता को रक्तदान प्रदान करने का कार्य करने वाली संस्था जय माई जानव
सेवा समिति के द्वारा एक आवश्यक रक्तदाता को एबी पॉजीटिव रक्तदान कर उसकी
जान बचाने में योगदान दिया गया। जय माई मानव सेवा समिति के दोनो सदस्य ने
शिवपुरी हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट किया और आवश्यक जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध
कराया। इस अवसर पर जीतू सविता ने अपना एबी पॉजीटिव ब्लड एक इमरजेंसी केस
में महिला के लिए ब्लड डोनेट किया और इस कार्य में योगदान दिया।
जीतू सविता
हर बार जरूरत पर ब्लड देने तैयार रहते है। मनीष वर्मन ने भी आज एक मरीज को
ब्लड डोनेट किया जिस मरीज को एबी पॉजीटिव ब्लड की जरूरत थी बो आज एबी
पॉजीटिव ब्लड बैंक में नहीं था, मनीष वर्मन भी हर बार जरूरत पर ब्लड देने
तत्पर रहते है। जय माई मानव सेवा समिति के दोनो रक्तबीरो को बहुत बहुत
धन्यवाद पूरी टीम की ओर से रक्तदान करने को लेकर व्यक्त किया गया।
Be First to Comment