
सामाजिक संगठन वह उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त
शिवपुरी। जिले पिछोर में मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यकों के उत्थान शिक्षा हक़ अधिकार ,विकास एव समाज को संघठित करने को लेकर मजबूती से काम कर रहे संघठन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेख रियाजुद्दीन साहब ने पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल मध्य प्रदेश विधिक सलाहकार मोहम्मद उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट साहब की अनुसंसा पर शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी एव वकील बबलू पठान को मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी का शिवपुरी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है उक्त नियुक्ति पर बबलू खान ने प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ साहब ,व मध्य प्रदेश विधिक सलाहकार अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी एव अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया, खान को उनके चाहने वालों ने मुबारकबाद व बधाई दी,
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि निश्चित रूप से हम अल्पसंख्यक विकास कमेटी के बैनर तले महिलाओं को संघठित कर जिले मे जल्द कार्यकारणी का गठन करने के साथ समाज मे दबे पिछड़े एवं पीड़ितों की आवाज़ बनकर समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर समाज में जागरूकता का प्रचार प्रसार कर समाज के आखरी छौर तक जागरूक कर उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे व उनके हक अधिकार और शासन प्रशासन की योजनाओ को समाज के अंतिम छौर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
Be First to Comment