शिवपुरी। बीते दिनों बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत हुए एपीओ सचिन गुप्ता
की मारपीट के मामले में नया रूप धारण कर लिया हैं। सचिन गुप्ता पर दर्ज की
गई मारपीट के मामले में आज जिला पंचायत शिवपुरी स्थित पोहरी रोड कार्यालय
पर कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजित की गई। इस बैठक में सचिन गुप्ता एपीओ
जनपद पंचायत बदरवास पर हुए तथाकथित हमले के विरोध में कलम बंद हड़ताल को
आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया
गया की आगामी सोमवार तक यह कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी ।
अगर
सोमवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सचिन गुप्ता पर दर्ज
किए गए प्रकरण को निरस्त करने का आश्वासन नहीं दिया जाता है तो कलम बंद
हड़ताल आगामी रूप से अनिश्चितकालीन चलती रहेगी । ग्रामीण विकास विभाग की
सारी योजनाओं का कार्य ठप पड़ गया है तथा जनपद पंचायत के ग्राम रोजगार
सहायक और ग्राम पंचायत सचिवों ने भी पूर्ण रूप से अपने कार्य बंद कर दिए
हैं।
सोमवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सचिन गुप्ता पर दर्ज
किए गए प्रकरण को निरस्त करने का आश्वासन नहीं दिया जाता है तो कलम बंद
हड़ताल आगामी रूप से अनिश्चितकालीन चलती रहेगी । ग्रामीण विकास विभाग की
सारी योजनाओं का कार्य ठप पड़ गया है तथा जनपद पंचायत के ग्राम रोजगार
सहायक और ग्राम पंचायत सचिवों ने भी पूर्ण रूप से अपने कार्य बंद कर दिए
हैं।
आज जिले की आठों जनपद पंचायत है तथा जिला पंचायत कार्यालय पूर्ण रुप
से बंद रहे। जिसका की शासकीय योजनाओं पर व्यापक असर देखा गया। इस बैठक में
महेंद्र जैन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव पांडे कार्यपालन
यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गगन वाजपेई सीईओ शिवपुरी सुमन चक
सीईओ बदरवास ऑफिसर सिंह सीईओ कोलारस अनिल गुप्ता परियोजना अधिकारी मनरेगा
जिला पंचायत राजेश गोयल सीईओ जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ
और उपयंत्री तथा जिला पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे उपरोक्त
कार्रवाई किए जाने के अधिकारियों का समर्थन किया गया।
से बंद रहे। जिसका की शासकीय योजनाओं पर व्यापक असर देखा गया। इस बैठक में
महेंद्र जैन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव पांडे कार्यपालन
यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गगन वाजपेई सीईओ शिवपुरी सुमन चक
सीईओ बदरवास ऑफिसर सिंह सीईओ कोलारस अनिल गुप्ता परियोजना अधिकारी मनरेगा
जिला पंचायत राजेश गोयल सीईओ जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ
और उपयंत्री तथा जिला पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे उपरोक्त
कार्रवाई किए जाने के अधिकारियों का समर्थन किया गया।
Be First to Comment