Press "Enter" to skip to content

कोरोना गाईडलाईन का पालन न करने पर चार दुकानें सील, मास्क न लगाने वाले युवकों को भेजा जेल / Shivpuri News

  

शिवपुरी। जिले में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई
और इसे लेकर प्रशासन ने अब सख्ती अपनाना शुरू कर दिया है। आज सुबह माधव चौक
पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ नगर पालिका अमले ने
पैदल घूमकर बाजारों का हाल जाना। कोर्ट रोड पर स्थित अशोका स्टेशनरी और
ग्वालियर शूटिंग की दुकानों एवं अनिल टी  और सब्जी मंडी की दो दुकानों पर
कोविड की गाईडलाईन का पालन न करने पर उक्त चारों दुकानों को सील कर दिया
है। साथ ही कई दुकानदारों के चालान भी किए गए और बाजार में बिना मास्क के
घूम रहे आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को पकड़कर जेल वैन में बैठाकर उन्हें
पुलिस परेड ग्रामउण्ड स्थित खुले जेल में भेजकर उन पर जुर्माने की
कार्यवाही की। उन लोगों को पुलिस परेड गा्रउंड में बनाई खुली जेल में रखा
गया और बाद में मुचलका लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। 
प्रशासनिक
दल ने बाइकों और पैदल घूम रहे उन गमछाधारियों को भी कार्रवाई की जद में
लिया जो मास्क छोड़कर गमछा लपेटकर घूम रहे थे। इस दौरान एडीएम आरएस
बालौदिया, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीएम अरविंद वाजपेयी, एसडीओपी सुधीर
सिंह, फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर, कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव
सहित यातायात पुलिस और नपा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 
प्रशासनिक
अमला सुबह माधव चौक पर एकत्रित हुआ। जहां दुकानों पर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान एचडीएफसी बैंक के सामने एपीएस मोबाइल के शोरूम के कर्मचारी बिना
मास्क के मिले। साथ ही दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई पालन नहीं हो
रहा था। जिस पर एडीएम आरएस बालौदिया, एएसपी प्रवीण भूरिया और एसडीएम अरविंद
वाजपेयी ने नगर पालिका कर्मी को बुलाकर दुकानदार का चालान काटने का
निर्देश दिया। प्रशासन ने अशोका स्टेशनरी और ग्वालियर शूटिंग की दुकान पर
जाकर देखा तो वहां बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी और किसी के यहां भी
मास्क नहीं लगा था। 
 
जिस पर प्रशासन ने उक्त दोनों दुकानों को सील करने की
कार्रवाई की। इसके बाद प्रशासनिक अमला आगे बढ़ा और भार्गव इलेक्ट्रिक साउंड
की दुकान पर दुकान संचालक बिना मास्क के बैठा हुआ था। जिस पर चालानी
कार्रवाई की। इसके बाद गुरूद्वारा के पास मोटर पाट्र्स मार्केट मेें टीम
पहुंची। जहां दुकानदारों को समझाईश दी साथ ही उन लोगों को पकड़कर पुलिस बैन
में बैठाया, जो बिना मास्क के थे। यातायातकर्मी और नपाकर्मियों ने रास्ते
में बाइक पर जा रहे उन लोगों को भी रोककर चालान काटे जो मास्क की जगह गमछा
बांधकर भ्रमण कर रहे थे। एसडीएम अरविंद बाजपेयी ने दुकानदारों से मास्क के
साथ-साथ दुकानों के आगे गोले लगाने के भी निर्देश दिए और उनसे कहा कि अगर
कल उन्हें जहां गोले नहीं दिखे तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी और पांच
दिन तक वह दुकान नहीं खोल सकेंगे। एसडीएम और एएसपी ने बैंकों में जाकर भी
स्थिति का जायजा लिया। जहां बैंक मैनेजरों को बैंकों के अंदर गोले लगाने के
निर्देश दिए। साथ ही स्टाफ और बैंकों मेें आने वाले ग्राहकों को मास्क व
सेनिटाईजर की व्यवस्था करने के लिए कहा।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!