Press "Enter" to skip to content

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु जनअभियान का शुभारंभ / Shivpuri News

भूमि हमारी माता है भूमि का पोषण करना है शोषण नहीं

शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में राष्ट्र स्तरीय भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु जनअभियान का नव संवत्सर के शुभअवसर पर शुभारंभ किया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के आचार्यों एवं कर्मचारियों द्वारा  गौ पूजन एवं भूमि पूजन किया गया।

इस राष्ट्रीय जन अभियान का उद्देश्य है कि भारतीय परंपरागत कृषि जिसका अस्तित्व 9000 वर्षों से अधिक है जो भारतीय कृषि स्थानीय, प्राकृतिक संसाधनों और परिस्थितियों पर निर्भर है तथा जो स्थानीय प्राकृतिक संसाधन (पानी, सूक्ष्मजीव, गोबर इत्यादि) के गुणात्मक और मात्रात्मक व्यवस्थापन से कृषि उत्पादन और उत्पादकता बनाए रखना यह भारतीय कृषि की विशेषता है इसलिए भूमि हमारी माता है भूमि का पोषण करना है शोषण नहीं।

आज आवश्यकता है भूमि को रासायनिक खादों एवं उर्वरकों से बचाने की जिसके भूमि के पोषक तत्व यथावत रहे और जीव जगत भी स्वस्थ रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!