Press "Enter" to skip to content

करंट से मृत गायों की सूचना गौसेवक एमडी गुर्जर बने सेवाभावी, नपा के माध्यम से भिजवाया / Shivpuri News

शिवपुरी-गौसेवक के रूप में कार्य करने वाले युवा समाजसेवी एमडी गुर्जर एक बार फिर से गौसेवक के रूप में सेवाभावी बनकर तब उभरे जब उन्हें मोबाईल पर मृत गायों के होने की सूचना लगी। बताया गया है कि यह गायें बीते कुछ रोज पूर्व विद्युत के तेज करंट के प्रवाह के कारण मृत हो गई थी। घटना की सूचना सोशल मीडिया और दूरभाष के माध्यम से जब एमडी गुर्जर को लगी तो उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 4 मृत गायों को नगर पालिका के वाहन के माध्यम से उन स्थानों से उठवाकर बाहर फिंकवाया गया और वहां मचने वाली गंदगी व दुर्गंध से लोगों को राहत प्रदान करने का अनुकरणीय कार्य किया गया। 

 

बता दें कि एमडी गुर्जर एक युवा तरूणाई होने के चलते वह सेवाभावी और समाजसेवी कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते है और गौसेवक के रूप में तो उनकी पहचान ही अलग है यही कारण कि यदि उन्हें कहीं गाय के घायल होने की सूचना भी मिल जाए तो वह स्वत: ही उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर गौसेवा करने का कार्य करते है इसमें उनके सहयोगी मित्र भी भरपूर साथ देते है और यही कारण है कि पीडि़त मानवता के साथ बेजुबान जानवर के रूप में गायों की सेवा करने में भी आगे बढ़कर कार्य करते है। करंट के प्रवाह से हुई मृत गायों की मौत सूचना पर उन्होंने गहन शोक संवेदना व्यक्त की तो वहीं इसके लिए जबाबदेह मप्र विद्युत मण्डल के प्रति भी उनका रोष देखने को मिला जब उन्होंने कई एमपीईबी के अधिकारियों को करंट के कारण गायों की मौत की सूचना दी। 

 

उन्होंने भविष्य में एमपीईबी विभाग को चेताया है कि यदि करंट से कहीं कोई गाय की मौत होती है तो इसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार माना जाएगा इसलिए आवश्यक है कि वह वर्षाकाल के पूर्व ही अपनी व्यवस्थाओं में सुधार कर लें अन्यथा गौसेवक रोड़ पर आकर मप्र विद्युत मण्डल के प्रति अपना विरोध जाहिरन के लिए सड़कों पर उरतने को बाध्य होंगें।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!