शिवपुरी। एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं समाजसेवियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दूसरी तरह कोरोना संक्रमण को रोकने व लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं हर चौराहे, गली व हर तरफ पुलिस तैनात होकर हर तरह से लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन पुलिस वालों की सुध ली समाजसेवी अशोक कुमार राठौर ने जिन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क बांटे। अशोक राठौर माधव चौक चौराहे पर गए और पुलिसकर्मियों को मास्क का वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपाए बताए।
Be First to Comment