शिवपुरी। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखकर जनमानस में उससे बचाव के लिए सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के आचार्यों ने शहर में जाकर मास्क वितरण किया तथा इसके साथ ही लोगों को कोरोना जैसी भीषण महामारी से बचाव के उपाय भी बताए।
बीते रोज सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के आचार्यों की विभिन्न टोलियाँ शहर में मास्क वितरण करती नजर आईं, कोरोना महामारी में जो मास्क न लगाए दिखे उन्हें मास्क देकर समझाइश दी कि स्वयं की सुरक्षा में ही सबकी सुरक्षा है इसलिए मास्क अवश्य लगाकर रखें तथा शासन – प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करें , वैक्सीन अवश्य लगवाए तथा कोरोना संक्रमण के बचने के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा और रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करने के लिए योग-प्राणायाम करते रहे तथा अस्वस्थ होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें जिससे हम और हमारा परिक्षेत्र इस कोरोना महामारी से बच सके।
Be First to Comment