शिवपुरी। मगरौनी पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कस्बे में
स्थित धर्मेंद्र अग्रवाल के गोदाम पर छापा मारकर वहां स्टॉक में रखे
राजश्री गुटखे के बोरे जप्त किए हैं। जिसकी कीमत लाखों रूपए बताई जा रही
है। हालांकि गोदाम संचालक ने गुटखा खरीदने संबंधी बिल प्रस्तुत किए। लेकिन
पुलिस ने कोरोना कफ्र्यू के चलते गोदाम को सील कर दिया है। जिससे वह गुटखे
को लॉकडाउन में बेच न सकें।
जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी
प्रभारी मुकेश दुबोलिया और तहसीलदार कस्बे के भ्रमण पर निकले थे। जहां
कस्बे में धर्मेंद्र अग्रवाल का गोदाम खुला हुआ था, जिसमें राजश्री के 120
बंडल और 120 तंबाकू के बंडल स्टॉक में रखे हुए थे, जिसे पुलिस ने जप्त कर
लिए और गोदाम मालिक से पूछताछ की तो गोदाम मालिक ने पुलिस को बताया कि वह
थोक व्यापारी है और राजश्री खरीदने के उस पर समस्त दस्तावेज हैं। पुलिस ने
उक्त दस्तावेजों को चैक कर राजश्री के बोरे वहां से हटाकर अलग रखवा दिए और
गोदाम को सील कर दिया गया। पुलिस ने गोदाम मालिक धर्मेंद्र अग्रवाल को
चेतावनी दी है कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान वह इस माल को न बेचे। अगर उसने
गुटखे के पैकेट बेचने का प्रयास किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी मुकेश दुबोलिया और तहसीलदार कस्बे के भ्रमण पर निकले थे। जहां
कस्बे में धर्मेंद्र अग्रवाल का गोदाम खुला हुआ था, जिसमें राजश्री के 120
बंडल और 120 तंबाकू के बंडल स्टॉक में रखे हुए थे, जिसे पुलिस ने जप्त कर
लिए और गोदाम मालिक से पूछताछ की तो गोदाम मालिक ने पुलिस को बताया कि वह
थोक व्यापारी है और राजश्री खरीदने के उस पर समस्त दस्तावेज हैं। पुलिस ने
उक्त दस्तावेजों को चैक कर राजश्री के बोरे वहां से हटाकर अलग रखवा दिए और
गोदाम को सील कर दिया गया। पुलिस ने गोदाम मालिक धर्मेंद्र अग्रवाल को
चेतावनी दी है कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान वह इस माल को न बेचे। अगर उसने
गुटखे के पैकेट बेचने का प्रयास किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment