शिवपुरी। सांसद प्रतिनिधि, वैक्सीनेशन प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा लगाए गए एक बैनर को लेकर बवाल मच गया। बवाल मचने के बाद आनन-फानन में बैनर बदवा दिया गया। हुआ यूं कि एक निजी होटल में कोविड सेंटर बना हुआ है। वहीं बीते रोज से 18 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य भी शुरू हुआ। जिसमें इस निजी होटल में भी भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा द्वारा बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू करवाया गया। इसके लिए उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने एक बैनर लगावाया।
बस यही से बवाल शुरू हो गया। इस बैनर में मंत्री यशोधरा राजे, सांसद केपीसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का चित्र था लेकिन राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो इस बैनर में नहीं था। बस इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो मामले को बढ़ता देख वरिष्ठ नेताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई जिसके बाद इस बैनर को बदल दिया गया और बाद में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी का बैनर लगवाया गया जिसमें लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई।
Be First to Comment