शिवपुरी। पुलिस ने दहेज हत्या के दो आरोपितों को ग्राम धमधाोली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सावित्री (28) पत्नी रतन सिंह बघेल की बीते बुधवार काे पति और सास-ससुर ने मिलकर हत्या कर दी। दरअसल सावित्री ने तीन महीने पहले ही चौथी बेटी को जन्म दिया था। तीन बेटियों के बाद लगातार चौथी बेटी के जन्म लेने पर पति और सास-ससुर नाराज थे। साथ ही पहले से ही बाइक और दहेज में डेढ़ लाख रुपए की मांग कर कर रहे थे। इसी के चलते सावित्री की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को खेत में फेंक आए।
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। यहां थाना प्रभारी सीहोर आरआर तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित ग्राम धमधोली में छिपे हुए हैं। मामले की सूचना से एसपी राजेशसिंह चंदेल को अवगत कराया जिस पर एसपी ने एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करत हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
Be First to Comment