शिवपुरी। सिरसौद थाना सुनील राजपूत को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम भावखेड़ी में अवैध शराब बेच रहा है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो अवैध शराब बेचते हुए पाया गया, जो पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा, जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक की कैनों में कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल कीमती करीव 6000 रु की विधिवत जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) कार्रवाई की गई।
Be First to Comment