शिवपुरी। एक लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को दोबारा से बाजार खोला गया। बाजार खोलने से पहले प्रशासन ने निर्णय लिया कि वह दुकानदारों का कोविड परीक्षण करेंगे जिससे संक्रमण का खतरा न बढ़े। इसके लिए टीम सैंपलिंग करने के लिए कोर्ट रोड पर पहुंची जहां सबसे पहले वह पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद भारती की दुकान पर पहुंची जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल देने को कहा। जिस पर उक्त दुकानदार भड़क गया और सैंपल देने से मना कर दिया। मामले की जनकारी सैंपल लेने गए लैब टेक्नीशियन कृष्णा गुप्ता और हेमंत परिहार ने मामले की जानकारी डिप्टी कलेक्टर से लेकर एसडीएम तक को दी। एसडीएम ने टीआई को भेजने की बात कही, लेकिन सत्तापक्ष के नेता का भाई होने के कारण पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार को फोन लगाया लेकिन तहसीलदार भी आधा घंटा लेट पहुंचे, लेकिन पूर्व भाजपा विधायक के भाई ने उन्हें भी बेरंग लौटा दिया और सेंपल नहीं दिया।
प्रशासन का सिर्फ आमजन पर जोर
प्रशासन का सिर्फ आमजन पर जोर चलता है। यहां सत्तापक्ष के पूर्व विधायक के भाई ने टीम को सेंपल देने से साफ इंकार कर दिया इतना ही नहीं टीम से अभद्रता भी की। एसडीएम ने टीआई को फोन लगाया लेकिन टीआई भी नहीं पहुंचे। जब टीआई मौके पर नहीं पहुंचे तो फिर तहसीलदार को फोन लगाया लेकिन तहसीलदार को भी पूर्व विधायक के भाई ने बेरंग वापस लौटा दिया। यहां बता दें कि अगर यह व्यक्ति कोई आमजन होता तो प्रशासन उसके सेंपलिंग के लिए पुरजोर लगा देता और हर हाल में उसका सेंपल ले लेता, लेकिन जब सत्तापक्ष की बात आई तो प्रशासन की हवा निकल गई और बिना सेंपल लिए ही वापस आ गई।
Be First to Comment