
शिवपुरी। समाजसेवी वात्सल्य समूह शिवपुरी के महासचिव और भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के सदस्य संजीव जैन को प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ हेमंत मोदी जी और प्रांतीय महासचिव श्री अमित जैन द्वारा मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय वेबसाइट प्रभारी का दायित्व दिया गया है संजीव जैन भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी में पूर्व में शाखा प्रचार सचिव, शाखा सचिव, शाखा उपाध्यक्ष और मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय सह संयोजक भारत को जानो, प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता और गत दो बर्षो से प्रांतीय वेबसाइट प्रभारी का दायित्व निभा रहे थे संजीव जैन ने प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव और समस्त वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त किया है
Be First to Comment