
शिवपुरी । कोविड संक्रमण के दौरान भीड़भाड़ को रोकने के लिए सामाजिक,
धार्मिक और वैवाहिक कार्यक्रमों में उपस्थित होने वाले लोगों की सीमित
संख्या रखने और अनुमति लेने के आदेश के विपरीत फिजीकल थाना क्षेत्र के बाबू
क्र्वाटर रोड पर तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बड़ी संख्या में
भोज देने के मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक संतोष उर्फ नत्थू
प्रजापति और उसके भाई बसंत प्रजापति के खिलाफ भादवि की धारा 188, 269, 270
के तहत प्रकरण कायम किया है।
जानकारी के अनुसार संतोष
प्रजापति की मां रमको बाई का निधन बीते दिनों हुआ था। जिनकी तेरहवीं का
कार्यक्रम कल उसने अपने घर पर आयोजित किया। जहां दोनों आरोपी भाई संतोष और
बसंत ने तेरहवीं करने की अनुमति प्रशासन से नहीं ली। साथ ही तेरहवीं में 50
लोगों से अधिक लोगों को बुलाकर भोज करा रहा था। उसी समय कलेक्टर अक्षय
कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल राउंड पर निकले, जिन्होंने आयोजन को
देखा तो वहां भीड़ थीं। इसके बाद अधिकारद्वेय ने फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल
सिंह राठौड़ को बुलाकर आयोजनकर्ताओं पर एफआईआर करने के निर्देश दिए और
पुलिस ने मामले में कायमी कर ली है।
प्रजापति की मां रमको बाई का निधन बीते दिनों हुआ था। जिनकी तेरहवीं का
कार्यक्रम कल उसने अपने घर पर आयोजित किया। जहां दोनों आरोपी भाई संतोष और
बसंत ने तेरहवीं करने की अनुमति प्रशासन से नहीं ली। साथ ही तेरहवीं में 50
लोगों से अधिक लोगों को बुलाकर भोज करा रहा था। उसी समय कलेक्टर अक्षय
कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल राउंड पर निकले, जिन्होंने आयोजन को
देखा तो वहां भीड़ थीं। इसके बाद अधिकारद्वेय ने फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल
सिंह राठौड़ को बुलाकर आयोजनकर्ताओं पर एफआईआर करने के निर्देश दिए और
पुलिस ने मामले में कायमी कर ली है।
Be First to Comment