शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के तहत एक शादी का खाना चल रहा था तभी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई की। बताया जाता है कि इस दिन बारात आ रही थी लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और केस दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ग्राम साजौर में बारात आ रही है, इतना ही नहीं यहां ग्रामीणों को शादी का खाना भी खिलाया जा रहा है जो कोरोना संक्रमण को दावत दे रहा है। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मय दल बल के मौके पर पहुंचे और शादी को रुकवाया। पुलिस पूछताछ में प्रदीपसिंह पुत्र लाडले जाटव ने बताया कि उसकी बच्ची की शादी है और बारात छितरी से आ रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment