शिवपुरी। जैन पार्श्व पाठशाला के तत्वाधान में पारस जैन मूर्तिपूजक संघ के सानिध्य में आज 18 प्लस वैक्सीनेशन कैंप पौधारोपण कार्यक्रम चिदानंद महाराज के दीक्षा दिवस एवं भाई हितेश भायचंद खोना के नवीन दीक्षा उपलक्ष में आराधना भवन दुर्गा टॉकीज के सामने संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ समाज के अध्यक्ष दशरथ मल सांखला के द्वारा किया गया जबकि समापन एसपी राजेश चंदेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के अध्यक्ष अमर जैन एवं संदीप पारख सहित टीम के सदस्य रितेश गूगलिया, अजय सांखला, सौरव सांखला, पंकज भंडावत, संजय सकलेचा, राजीव नाहटा, वरिष्ठ सदस्य तेजमल सांखला लाभचंद जैन, धर्मेंद्र गूगलिया, मुकेश भंडावत, विजय पारख मौजूद रहे जिनका कार्यक्रम के दौरान उपस्थिजनो को मार्गदर्शन भी देते रहें।
इस अवसर पर पाठशाला परिवार की ओर से ₹31000 नगद मानवता संस्था के अजय बंसल को मुक्तिधाम हेतु शव दहन के लिए निशुल्क लकड़ी क्रय हेतु प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन संस्था सचिव संदीप पारख द्वारा व्यक्त किया गया।
Be First to Comment