शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के छह निजी अस्पतालों में कोरोना संबंधी उपचार किया जा रहा है। जिसमें सिद्धि विनायक हॉस्पीटल, नवजीवन हॉस्पीटल, एम.एम.हॉस्पीटल , सुखदेव हॉस्पीटल, वरदान हॉस्पीटल, पीपुल्स केयर हॉस्पीटल शामिल है।
अपर जिला दण्डाधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला ने जिले के निजी हॉस्पीटलों के संचालक एवं उनमें भर्ती मरीजों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्य में सहयोग के लिए श्रमपदाधिकारी एस.के.जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.एस.चौहान, एएसएलआर राकेश ढ़ोडी एवं राजस्व निरीक्षक अविनाश सिंघई को नियुक्त किया गया है।
Be First to Comment