शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम भवेड़ में चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना 17 मई की है जहां रामू पुत्र महेश अग्रवाल 32 वर्ष निवासी दीक्षित कॉलोनी गुरूद्वारे के सामने एबी रोड मोहना किसी काम से ग्राम भवेड़ में गोपाल परमार के यहां किसी काम से आया था। यहां उसने बाइक को ताला लगाकर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। जब वह वापस आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment