अधिकारी बोले- किसी ने जलती बीड़ी फेंक दी,जिससे भड़की आग
शिवपुरी। शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित भेड़ फार्म के पास मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिससे खुले पड़े क्षेत्र की घास जलकर राख हो गई। हालांकि आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र वहां पहुंच चुका था लेकिन तब तक वहां भड़क चुकी थी। अधिकारियों का कहना है कि किसी ने बीड़ी पीते निकलते समय यहां पर कुछ फेंक दिया और उस जले हुए कुछ की वजह से यह आग लगी ।
मंगलवार दोपहर तकरीबन 1 बजे भेड़ फार्म प्रभारी डॉक्टर एम एस तमोरी को सूचना मिली कि फार्म के पास आग लग गई है। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर जाकर देखा तो फार्म के पिछले हिस्से का खुला परिसर आग से भड़क रहा था। वहां लगी घास इससे जलकर रख हो गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड ने पानी की लेजम से वहां जल रही आग को बुझाया । डॉक्टर तमोरी का कहना है कि किसी ने यहां से निकलते समय बीड़ी का ठूंठ जला छोड़ दिया होगा। इस वजह से आग भड़की।
Be First to Comment