शिवपुरी। पोहरी रोड पर एसपी बंगले के पास रहने वाले परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले में एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक एसपी बंगले के पास सुजान बाल्मीक का मकान है।
सुबह करीब 7 बजे अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक लगने से सुजान की पत्नी अनीता, बेटी काजल (18), बेटा ऋषभ (5), सास कलिया और भतीजी नीतू बाल्मीक (30) घायल हो गई है। चेहरे में आंख के पास डंक लगने से काजल ज्यादा घायल है।
Be First to Comment