शिवपुरी। कोरोंना से संघर्ष करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम वशिष्ठ जी का आज 29 अप्रैल को सुबह भोपाल में 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हिन्दू महासभा के संगठनों ने राधेश्याम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार संवेदना प्रदान की।
आपके परिवार में तीन बेटियाँ और एक बेटा सहित भरा पूरा परिवार है, पुत्र नीरज वशिष्ठ आईएएस मध्यप्रदेश सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर हैं और खुद भी कोरोंना से संघर्ष कर रहे हैं। पुत्र नीरज वशिष्ठ ने पिता को मुखाग्नि दी।
स्वर्गीय राधे श्याम वशिष्ठ जी अखिल भारत हिन्दू महासभा में पिछले साठ वर्षों से प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर विभिन्न पदों पर रहते हुए अनेकों आंदोलनों का नेतृत्व किया , हिंदुत्व तथा राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए मन-कर्म-वचन से पूरी निष्ठा के साथ सेवा की। आपका जीवन राष्ट्र के नागरिकों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा आपका निधन अखिल भारत हिन्दू महासभा और सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है।
Be First to Comment